Petrol Pump Frauds: हम सभी अपनी कार और बाइक के माइलेज को लेकर फिक्रमंद रहते हैं। यदि आपको भी ऐसा लग रहा है कि आपकी कार या बाइक अचानक से कम माइलेज देने लगी है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपके वाहन में कोई खराबी है। हो सकता है कि आप जो फ्यूल प्रयोग कर रहे हैं उसमें ही कोई खामी हो। या फिर आप जहां से ईंधन भरवाते हैं वहीं से आपको पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल न मिल रहा हो।
ऐसे कई वजह हो सकते हैं जिसका सीधा असर आपके वाहन के माइलेज पर पड़ता है। आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे ही कुछ बिंदूओं के बारे में बताएंगे जिससे आप इस तरह की समस्या से निपट सकेंगे। तो आइये जानते हैं पेट्रोल पंप पर होने वाली धोखेबाजी से बचने के उपाय —
– कभी भी जल्दबाजी में वाहन का टैंक को फुल न करायें। ऐसे में आपका ध्यान बंट सकता है और फ्यूल भरने वाला आपके साथ धोखा कर सकता है।
– बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाले पेट्रोल पंप पर जाने से बचें, क्योंकि ऐसे में भी धोखा होने की पूरी संभावना होती है।
– कभी भी कड़ी धूप में पेट्रोल न खरीदें, कोशिश करें कि सुबह या फिर शाम को ही पेट्रोल खरीदें जब पेट्रोल की डेंसिटी ज्यादा होती है।
– पेट्रोल पम्प के मीटर पर ध्यान दें, यदि पम्प का मीटर जीरो नहीं दिखा रहा है तो कर्मचारी को पहले इसके बारें में बताएं।
– ईंधन लेने के बाद पम्प के मीटर पर एक बार ध्यान जरूर दें, यदि मीटर ब्लींक कर रहा है तो मतलब सीधा है कि आपको पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल नहीं मिला है।
– पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी से बेवजह की बातें करने से बचे। कई कर्मचारी खुद ही बेमतलब की बात कर के ग्राहक को बातों में फंसाने का प्रयास करते हैं। यदि कोई बात करनी हो तो पेट्रोल ले लेने के बाद करें।
– यदि आपको कल कहीं लंबी यात्रा पर जाना है तो कोशिश करें कि आज की रात या फिर शाम को ही ईंधन भरवा लें।
– आते जाते किसी भी पेट्रोल पंप पर तेल न भरवाएं, हमेशा वहीं से ईंधन लें जहां से आप सदैव लेते हों।
– पेट्रोल पंप पर ईंधन की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखें। आप पंप पर इसकी जांच भी करा सकते हैं। इसके लिए जरूरी उपकरण पेट्रोल पंप पर मौजूद होता है।