कार सेक्टर का हैचबैक सेगमेंट अपनी कम बजट वाली कारों के लिए पसंद किया जाता है जिनमें लंबी माइलेज के साथ बढ़िया फीचर्स भी मिलते हैं जिसमें से एक कार है हुंडई सैंट्रो जो कम कीमत के साथ स्टाइल और माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है।

अगर आप हुंडई सैंट्रों को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5 से 7 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन यहां बताए गए ऑफर्स को पढ़ने के बाद आप इस कार को महज 2 से 2.75 लाख रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।

कार ट्रेड पर लिस्टेड हुंडई सैंट्रों 2.25 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है। ये कार 2013 का मॉडल है ये कार कुल 50 हजार किमी तक ही चली है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसके सेकेंड ओनर होंगे। वहीं इस कार में आपको पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। हुंडई सैंट्रों के माइलेज की बात करें तो ये कार 12.8kmpl का माइलेज देती है।

cardekho पर लिस्टेड हुंडई सैंट्रो 2014 का मॉडल है इस कार में आपको पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। अगर आप हुंडई सैंट्रो के इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो ये आपको केवल 2.75 लाख रुपये में मिलेगी। cardekho पर लिस्टेड ये कार केवल 32 हजार किलोमीटर चली है और कार का इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है।

Droom वेबसाइट पर लिस्टेड हुंडई सैंट्रो 2012 का मॉडल है इस कार में सीएनजी किट लगी हुई है। इस कार को केवल 2.52 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Droom की ओर से इस कार पर EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। वहीं इस कार की डिटेल्स की बात करें तो Droom पर लिस्टेड हुंडई सैंट्रो केवल 48 हजार किलोमीटर चली है और आप इसे खरीदते हैं तो इसके थर्ड ओनर होंगे।