महिंद्रा की नई लॉन्च थार को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी गाड़ी के मुरीद बन गए हैं। यहां तक कि उन्होंने पिता फारुक अब्दुल्ला को बिठाकर गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी की है। ट्विटर पर टेस्ट ड्राइव की तस्वीरें शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा है, ‘क्या शानदार गाड़ी है। शॉर्ट ड्राइव में मुझे मजा आया और मैं लॉन्ग ड्राइव के लिए इंतजार नहीं कर सकता। जब पहाड़ों पर बर्फ पड़ेगी।’ अब्दुल्ला की इस तारीफ पर आनंद मंहिंद्रा ने भी जवाब देते हुए लिखा है कि आपकी यह टिप्पणी बड़ी तारीफ है। दरअसल श्रीनगर में महिंद्रा की एक डीलरशिप में फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर को थार की लॉन्चिंग के मौके पर बुलाया गया था।
इसी दौरान उमर ने गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी की थी और श्रीनगर शहर में एक राउंड लगाया था। उनके साथ कार में पिता फारुक अब्दुल्ला भी मौजूद थे। उमर अब्दुल्ला को कारों का शौकीन माना जाता है। महिंद्रा थार को लेकर लोगों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। 2 अक्टूबर को गाड़ी की लॉन्चिंग के बाद से 5 तारीख तक महज 4 दिनों में ही 9,000 से ज्यादा लोग कार की बुकिंग करा चुके हैं। यह स्थिति तब है, जब देश के महज 18 शहरों में ही अभी इसकी बुकिंग हो रही है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मुताबिक थार की लॉन्चिंग के बाद से 36,000 लोग इसके बारे में जानकारी ले चुके हैं। आने वाले दिनों में कंपनी को बंपर बुकिंग की उम्मीद है। फिलहाल 18 शहरों में ही बुकिंग की सुविधा है, लेकिन कंपनी ने 10 अक्टूबर तक इसे 100 शहरों तक करने का प्लान बनाया है। थार 2020 की शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये रखी गई है। इसकी कैपेबिलिटी पुरानी कार जितनी ही है, लेकिन इसके केबिन समेत लुक में कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं।
कंपनी ने नई थार को दो मॉडल एएक्स और एलएक्स में उतारा है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के पावरट्रेन के विकल्प उपलब्ध हैं। एसयूवी का डिजाइन और इंजीनियरिंग पूरी तरह से भारत में ही की गई है। इसे कंपनी के नासिक संयंत्र में तैयार किया जायेगा।