OLA Electric जल्द ही अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपडेट जारी करने वाली है जिसमें कस्टमर को नेविगेशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। आपको बता दें ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2021 में इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया था। जिनकी डिलीवरी ओला इलेक्ट्रिक ने जनवरी 2022 में शुरू की थी।
कैसे अपडेट होगा आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर – ओला इलेक्ट्रिक S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपडेट ओवर द एयर (OTA) के जरिए देगी। जिसमें आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप अपडेट हो जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक के अपडेट में नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
OLA Elecric की सेकेंड विंडो जल्द होगी ओपन – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले कस्टमर के लिए कंपनी पेमेंट की सेकेंड विंडो 17 मार्च को ओपन करने वाली है। इस विंडो के जरिए जिन लोगों ने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक किए है उनका फाइनल पेमेंट कर सकते हैं।
OLA स्कूटर EMI पर खरीदने का है ऑप्शन – जो लोग OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए एक साथ भुगतान करने में असमर्थ है वो सभी लोग 2,999 रुपये की EMI पर ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स खरीद सकते है। ओला इलेक्ट्रिक ने फाइनेंस कराने के लिए HDFC, ICICI, Axis और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई दूसरी बैंकों के साथ टाइअप किया है।
Ola S1 और S1 Pro की स्पीड – Ola S1 की रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। दूसरी ओर, Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज बताई गई है और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। स्कूटर को ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।