भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में स्कूटर की एक बड़ी रेंज मौजूद है जिसमें माइलेज से लेकर प्रीमियम फीचर्स वाले तमाम स्कूटर हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उस स्कूटर की जो 125 सीसी सेगमेंट का है और माइलेज के साथ हाइटेक फीचर्स भी देता है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 72 हजार रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन, अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस स्कूटर को बेहद कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।

लेकिन इस डाउन पेमेंट ऑफर के बारे में जानने से पहले आप जान लीजिए इस स्कूटर की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात।

सुजुकी एक्सेस एक स्टाइलिश और दमदार इंजन वाला स्कूटर है। जिसको इसकी माइलेज और फीचर्स के लिए खासा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस एक्सेस को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है।

जिसमें पहला वेरिएंट 125 ड्रम सीबीएस, दूसरा वेरिएंट 125 ड्रम कास्ट, तीसरा वेरिएंट 125 डिस्क सीबीएस, चौथा वेरिएंट ड्रम ब्रेक स्पेशल एडिशन और पांचवा वेरिएंट 125 डिस्क ब्रेक स्पेशल एडिसन है।

इस स्कूटर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।


स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। एक्सेस की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 52.45 किलोमीटर की माइलेज देता है।

(ये भी पढ़ें– टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)

इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 72,600 रुपये है जो टॉप मॉडल में 81,800 रुपये हो जाती है। इस सुजुकी एक्सेस की पूरी डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए इसको इजी डाउन पेमेंट पर खरीदने की स्कीम के बारे में पूरी जानकारी।

टू-व्हीलर सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप इस स्कूटर का सबसे सस्ता मॉडल ड्रम सीबीएस लेते हैं तो उसके लिए बैंक आपको 79,085 रुपये का लोन देगा।

जिस पर आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी जो 8,787 रुपये बनेगी। इस लोन की अवधि 36 महीने होगी और इस लोन राशि पर बैंक आपसे 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। इसके बाद आपको हर महीने 28,28 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।