ओला इलेक्ट्रिक ने लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की घोषणा कर दी है। कार की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल के मुताबिक ओला की ये इलेक्ट्रिक कार एक फ्यूचरिस्टिक कार है जिसमें ऐसे तमाम हाइटेक और नए फीचर्स दिए जाएंगे जिसके चलते इस कार का मुकाबला सीधे Tesla Electric Car के साथ होना तय है।

ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में ऑल ग्लास रूफ होगा यानी कि इस कार की छत पूरी तरह से कांच की बनी होगी जो अपने आप में एक अनोखा और पहला कॉन्सेप्ट है। इसके अलावा इस कार का डिजाइन एरो डायनामिक्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

भावेश अग्रवाल के मुताबिक, ये कार एक सेल्फ असिस्टेड ड्राइविंग फीचर्स से लैस होगी जिसमें ड्राइवर की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी। इसके अलावा कार की स्पीड को लेकर भी उन्होंने दावा किया कि ये कार देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार साबित होगी जो महज 4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

भावेश अग्रवाल का यह भी दावा है कि ये कार देश की सबसे ज्यादा स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी के मुताबिक, दो नए टू व्हीलर प्लेटफार्म पर छह अलग अलग कारों को चरणबद्ध तरीके से बनाने की है जिनको कंपनी की तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में बनाया जाएगा।

कार की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ओला इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देगी और ये रेंज जल्द ही प्रमाणित भी की जा सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने अभी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का सिर्फ ऐलान किया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2024 में लॉन्च करेगी।

नई कार की घोषणा के साथ ही कंपनी ने अपना ओला एस 1 (Ola S1) इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।