Ola Electric ने भारतीय बाजार में अपना तीसरा और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को लॉन्च कर दिया है जिसकी रेंज को छोड़कर डिजाइन और ज्यादातर फीचर्स मौजूदा दो मॉडल्स जैसे ही हैं। इस स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने मूव ओएस 3 और नई एक्सेसरीज को भी लॉन्च किया है।

Ola S1 Air Price

ओला इलेक्ट्रिक ने इस ओला एस1 एयर को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है लेकिन ये कीमत सिर्फ 24 अक्टूबर तक मान्य है जिसके बाद ये कीमत बढ़ाकर 84,999 रुपये कर दी जाएगी।

इस स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने 999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है। 24 अक्टूबर तक मिली बुकिंग फाइनल करके फरवरी 2023 में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी जिसके बाद अप्रैल 2023 में इस स्कूटर की डिलिवरी प्रोसेस को शुरू किया जाएगा।

Ola S1 Air Battery and Motor

ओला एस1 एयर में कंपनी ने 2.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 4.5 kw पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज हो जाता है।

Ola S1 Air Range and Speed

स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 101 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये 4.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है।

Ola S1 Air Colors

ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को मौजूदा तीन रंगों के अलावा दो नए कलर विकल्पों के साथ पेश किया है जिसके बाद ग्राहकों के सामने इस स्कूटर को 5 कलर थीम के साथ खरीदने का विकल्प मिल रहा है। इसका पहला कलर कोरल ग्लैम, दूसरा कलर नियो मिंट, तीसरा कलर पोर्सिलीन वाइट, चौथा कलर जेट ब्लैक और पांचवा कलर लिक्विड सिल्वर है।