Cheapest Electric Scooters: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं। वहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको अपने इस लेख में देश के टॉप 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक लिस्ट लेकर आए हैं। आप महज 34,299 रुपये की शुरुआती कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में —
1- Avan Xero+: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Avan Motors का ये स्कूटर आपके रोजमर्रा के प्रयोग के लिए बहुत ही किफायती है। इस स्कूटर का कुल वजन महज 62 किलोग्राम है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये स्कूटर 3 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट, रेड और ब्लू कलर शामिल है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 47,000 रुपये है।
2- Okinawa Ridge: ऑकिनावा की बेहतरीन स्कूटरों में से एक रिड्ज भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली पहली स्कूटर है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर आसानी से 90 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसका कुल वजन 96 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसकी कीमत 44,990 रुपये तय की गई है।
3- Hero Flash: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric का ये स्कूटर भी काफी शानदार है। इस स्कूटर का कुल वजन मात्र 66 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये स्कूटर दो रंगों में उपलब्ध है, जिसें रेड और सिल्वर कलर शामिल है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसकी कीमत 44,490 रुपये तय की गई है।
4- Ampere REO: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की इस फेहरिस्त में एम्पीयर रियो भी एक बेहतर विकल्प है। इसमें कंपनी ने 48 V/24 Ah की क्षमता का बैटरी प्रयोग किया है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 45 से 50 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसका कुल वजन 70 किलोग्राम है। इस स्कूटर की कीमत 39,899 रुपये है।
5- Ampere V 48: एम्पीयर का ही एक और मॉडल V 48 हमारी इस सूची में सबसे कम दाम का स्कूटर है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और कुल वजन 68 किलोग्राम है। सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसकी कीमत महज 34,299 रुपये तय की गई है। ये 3 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, रेड और ग्रे कलर शामिल है।