Okinawa Oki100 Electric Motorcycle: गुरुग्राम बेस्ड Okinawa ऑटोटेक लंबे समय से भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेल कर रहा है। जिसके बाद कंपनी अब बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oki100 को लांच करने की तैयारी में है। जिसे 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

सिंगल चार्ज में 150​ रेंज का दावा : इस बाइक में कंपनी ने डिटैचेबल Li-ion बैटरी दी जाएगी, जिसे आप जरूरत पड़ने पर आसानी से बाइक से निकाल सकते हैं। बाइक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि इस बाइक में कितने किलावॉट का मोटर दिया जाएगा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Revolt RV300 और RV400 से होगी सस्ती : इस बाइक में एथर और रिवॉल्ट मोटरसाइकिल की तरह एक एम्बेडेड सिम के साथ कनेक्टेड टेक का भी फीचर दिया जा सकता है। फिलहाल इस बाइक की कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 1 लाख (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। जो बाजार में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV300 और RV400 की तुलना में काफी सस्ती होगी।

इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं 8 स्कूटर : जानकारी के मुताबिक Okinawa अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक Oki100 को अगले साल फरवरी महीने में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। इस समय कंपनी के पोर्ट फोलियो में Lite, Praise Pro और Ridge सहित 8 स्कूटरों के मॉडल उपलब्ध हैं।