ओकिनावा ऑटोटेक ने अपना हाई स्पीड Oki90 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,21,866 रुपये की कॉम्पिटिव कीमत पर लॉन्च किया है। Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये कीमत मार्केट में मौजूद कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी चुनौती देगा। आइए जानते हैं Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खास है।

ओला और एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर से कितना सस्ता – ओकिनावा का ओकि90 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,21,866 रुपये है। वहीं इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.29 लाख रुपये और एथर एनर्जी के Ather 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.31 लाख रुपये है। ऐसे में ओकिनावा ओकि 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इन दोनों ही स्कूटर से सस्ता है।

ओकि90 की रेंज और स्पीड – ओकिनावा ओकि90 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 160 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 80 से 90 किमी प्रति घंटा है। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 सेकेंड में 0 से 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

16 इंच का है व्हील – ओकिनावा का नया Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी अलग है। Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया का पहला स्कूटर है जिसमें कंपनी ने 16 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। आपको बता दें अभी तक जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में हैं उनमें अधिकतम 8 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

ओकि90 के फीचर्स – ओकिनावा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए है। साथ ही इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेल लाइट, एलईडी डीआरएल, स्कूटर ऐप कनेक्ट, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, मल्टी कलर डिजिटल स्पीडोमीटर और क्रोम प्लेटेड रियर व्यू मिरर दिया है।

ओकि90 की बैटरी पावर – ओकिनावा ने ओकि90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.6kwh की रिमूवेबल लीथियम ऑयन बैटरी का पैक दिया है। ये बैटरी 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है और इसे फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 40 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।