देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज भी पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह बड़ी होती जा रही है। जिसमें आपको हर बजट और जरूरत के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक मिल जाते हैं।

अगर आप एक लंबी रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट के एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल।

यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 के बारे में जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़े अलॉय व्हील के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 72V, 50 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ 3800 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक महज 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
स्कूटर की रेंज को लेकर ओकिनावा का दावा है कि ये ओखी 90 स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 160 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ मिलती है 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जो कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है और इसके साथ ई एबीएस सिस्टम भी लगाया गया है।

ओखी 90 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं जो इस सेगमेंट के किसी स्कूटर में नहीं मिलते। इसके अलावा कीलेस रिमोट स्टार्ट, ऑटोमेटिक की लॉकिंग सिस्टम, पार्किंग मोड, डिजिटली इंफॉर्मेटिव स्पीडोमीटर, डिटेल्ड बैटरी वोल्टेज इंफॉर्मेशन, रियर टाइम एसेट ट्रेकिंग, फाइंड माय डिवाइस, ड्राइवर बिहेवियर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को दिया गया है।

ओकिनावा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 को 1,21,866 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।