Okinawa Electric Scooter Discount Offer: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Okinawa अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आया है। कंपनी अपनी स्कूटरों की खरीद पर कैश डिस्काउंट के साथ ही टीवी, एयर कंडीशन और माइक्रोवेव जैसे उपहार भी दे रही है। कंपनी का ये ऑफर 12 अगस्त से लेकर 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा। तो आइये जानते हैं इस ऑफर के बारे में —
इस त्योहारी सीजन में कंपनी अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर 1,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 20 लकी विजेताओं को अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी दिए जाएंगे। इसमें LED टीवी, एयर कंडीशन और माइक्रोवेव जैसे उपहार शामिल हैं। इन उपहारों के अलावा एक लकी विजेता को विदेश घुमने का मौका भी मिलेगा।
इस ऑफर के तहत लकी विजेताओं का नाम नवंबर महीने में घोषित किया जाएगा। कंपनी इस फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ये ऑफर दे रही है। बता दें कि, Okinawa के पास विस्तृत इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज है। इस बारे में कंपनी के फाउंडर और प्रबंध निदेशक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि, हमने आगे आने वाले त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर ये स्कीम निकाली है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उन्होनें कहा कि, स्कूटर खरीदने वाले हर ग्राहक को एक निश्चित उपहार मिलेगा। इसके अलावा हाल ही में सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST दर कम किए जाने का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा। बता दें कि, अब इलेक्ट्रिक वाहनोंं पर GST घटाकर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दी गई है। जिसके बाद कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में भी कटौती की है।
Okinawa के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी रेंज है। इसमें चार स्कूटर शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपये से लेकर 1.16 लाख रुपये तक है। Okinawa की Praise और i Praise सबसे ज्यादा मशहूर है। कंपनी के डीलरशिप देश के 148 शहरों में उपलब्ध हैं।