Okinawa Lite Electric Scooter Price & Features: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okinawa ने घरेलु बाजार में अपनी नई स्लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Lite को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस स्कूटर की कीमत 59,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इस स्कूटर को शहरी क्षेत्र में रोजाना प्रयोग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

बता दें कि ये एक स्लो स्पीड स्कूटर है जो कि आपको सामान्य रफ्तार में बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। कंपनी इसके मोटर और बैटरी के लिए 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इस स्कूटर को टीन एजर्स के साथ ही महिलाएं भी आसानी से ड्राइव कर सकेंगी। कंपनी ने इसके वजन को कम से कम रखने की कोशिश की है ताकि ये बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करे।

नई Okinawa Lite में कंपनी ने 250 Watt की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है जो कि वॉटर प्रूफ है। इसके अलावा इसमें 40 वोल्ट का 1.25 KWH की क्षमता का Lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ड्राइव करने पर 50 से 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

इस स्कूटर में कंपनी ने एल्यूमिनियम एलॉय व्हील के साथ ही E-ABS और री जेनरेटिंग ब्रेकिंग फंक्शन का प्रयोग किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने एंटी थेफ्ट बैटरी, हजार्ड फंक्शन, इनबिल्ट पिलन राइड फुटरेस्ट और LED स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। Okinawa Lite की लंबाई 1790 mm, चौंड़ाई 710 mm, और उंचाई 1190 mm है।

इस स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में डुअल ट्यूब ​स्प्रींग हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने के लिए महज 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसे आप अपने घर में प्रयोग होने वाले सामान्य सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी एक चार्जिंग किट भी दे रही है।