Okinawa ऑटो टेक इंडिया में अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका नाम Okhi 90 होगा। कंपनी के अनुसार Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में कंपनी की सेल क बूस्ट करेगा। वहीं Okhi 90 की लॉन्चिंग से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया जा रहा है कि, Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई-टेक फीचर्स, सिंगल चार्ज में 200 किमी तक की रेंज और कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर किस तारीख को लॉन्च होगा और इसमें कैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेने की संभावना है।

Okinawa ने ट्विटर पर टीज किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर- ओकिनावा ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi 90 को लेकिर एक ट्वीट किया था। जिसमें कंपनी ने #PowertheChange Stay Tuned to Know More!” कैप्शन दिया। आपको बता दें ओकिनावा देश की टॉप-10 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चर में से एक है।

जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई हाईटेक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक देती है। आपको बता दें ओकिनावा का Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कंपनी के राजस्थाना स्थित भिवड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगा।

ओकिनावा का Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर भिवड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। फिलहाल कंपनी सालाना 3 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में सक्षम है जिसे कंपनी आने वाले 2 से 3 साल में 10 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तक करने वाली है। आपको बता दें ओकिनावा के भिवड़ी स्थित प्लांट की क्षमता सालाना 50 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रोड्यूज करने की है। आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने अपना पहला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट राजस्थान के अलवर में स्थापित किया था।

यह भी पढ़ें: हीरो इलेक्ट्रिक ने Eddy स्कूटर अनवील्ड किया, चलाने के लिए DL की नहीं होगी जरूरत, जानिए कीमत और फीचर्स

Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अभी इस बारे ऑफिशियली कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, ओकिनावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लास-लीडिंग व्हीलबेस, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, बड़े टायर और एलईडी हैडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लसर सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। वहीं Okhi 90 की लॉन्चिंग की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 24 मार्च 2022 को लॉन्च किया जाएगा।