Cycle Modified in to Electric Bike: देश भर में इस समय इलेक्ट्रिक कार और बाइक्स की धूम मची हुई है। सरकार भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत है कि लोग डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करें। ऐसे में ओडिशा में एक किसान ने सामान्य सी दिखने वाली साइकिल को एक इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया है। बताया जा रहा है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में महज 15,000 रुपये खर्च हुए है।
ओडिशा के रहने वाले दिलीप मोहपात्रा पेशे से किसान है और उन्होनें न तो ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की तालीम ली है और न कोई ऐसा बैकग्राउंड रहा है। लेकिन उन्होनें अपनी साइकिल में बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का ऐसा ताना बाना बुना है कि वो एक इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील हो गई है। देखने में ये एक सामान्य साइकिल जैसी ही है लेकिन ये एक फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक बाइक की तरह काम करती है।
Ommcom नाम के एक यूट्यूब चैनल पर दिलीप के इस साइकिल का वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में वो अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल से सवारी करते हुए देखे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस साइकिल में घरों में प्रयोग होने वाले सामान्य बैटरी का प्रयोग किया गया है।
दिलीप का दावा है कि उन्होनें ये साइकिल खुद बनाई है और इसमें एक सामान्य बैटरी का प्रयोग किया है। ये साइकिल 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसके अलावा सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक साइकिल 80 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। सबसे खास बात ये है कि इस साइकिल में उन्होनें बाकायदा हेड लाइट और टेल लाइट का भी प्रयोग किया है।
इस साइकिल में प्रयोग किए गए बैटरी को फुल चार्ज होने के लिए तकरीनब 4 से 5 घंटे का समय लगता है। ये एक 12 वोल्ट की बैटरी है और इसे 35 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है। इस साइकिल के हैंडल पर एक्सलेटर लगाया गया है जिसे वायर के माध्यम से मोटर से कनेक्ट किया गया है।
बता दें कि, सामान्य तौर पर इलेक्ट्रिक बाइक्स में जो बैटरी इस्तेमाल की जाती है उसकी कीमत तकरीबन 30 से 35 हजार रुपये होती है। वहीं दिलीप ने इस साइकिल को तैयार करने में महज 15 हजार रुपये खर्च किए हैं। वहीं कंपनी फिटेड इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज भी 80 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होती है। ऐसे में ये बेहद ही किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल साबित होती है।