बेंगलुरू बेस्ट Oben Electric ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Rorr इंडिया में लॉन्च कर दी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम महाराष्ट्र में कीमत 99,999 रुपये है। वहीं Oben Electric का दावा है कि, ये बाइक सिंगल चार्ज में 200 किमी तक की रेंज दे सकती है। कंपनी के अनुसार इसकी प्राइस, तीन साल की वारंटी और ड्राइविंग रेंज इंडिया में कस्टमर को अट्रेक्ट करेंगी।

मेड-इन इंडिया है ये बाइक – ओबेन का दावा है कि, Rorr बाइक का डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में हुई है। इसके साथ ही ओबेन ने Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग 15 मार्च से ऑनलाइन शुरू कर दी है। इस बाइक को केवल 999 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है।

Rorr बाइक की कीमत – ओबेन इलेक्ट्रिक की Rorr बाइक को तीन कलर में लॉन्च किया गया है। इस बाइक की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है। दिल्ली में इस बाइक को 94,999 रुपये, महाराष्ट्र में 99,999 रुपये, गुजरात में 1,04,999 रुपये, राजस्थान में 1,14,999 रुपये और कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में 1,24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Rorr बाइक की बैटरी – ओबेन इलेक्ट्रिक ने इस बाइक में 4.4kwh की लीथियम ऑयन बैटरी का पैक दिया है जो कि, 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस बाइक को सिंगल चार्ज में 200 किमी तक चलाया जा सकता है। वहीं Roor बाइक 3 सेकेंड में 0-40 किमी की स्पीड पकड़ सकती है और ये बाइक 100 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Maruti Vitara Brezza 4 से 5 लाख के बजट में मिलेगी यहां, कंपनी देगी गारंटी वारंटी और लोन प्लान

Rorr बाइक के फीचर्स – ओबेन रोर बाइक में राइड डिटेल, बैटरी स्टेटस, जियो फेंसिंग, जियो टैगिंग, बैटरी थेफ्ट प्रोटेक्शन और चार्जिंग स्टेशन लोकेटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। राइडर्स को कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम भी मिलेगा जो विजुअल और ऑडियो संकेत प्रदान करता है, यह दर्शाता है कि वाहन कब चालू है, स्थिर है, या रखरखाव की आवश्यकता है।