देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए फाइनेंस सुविधा को और भी आसान बनाने के लिए ICICI बैंक से हाथ मिलाया है। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच आर्थिक परेशानी से जुझ रहे लोगों के लिए कंपनी की यह नई स्कीम काफी लाभाकारी होगी।

जानकारी के अनुसार, ग्राहक इस स्कीम संबंधी जानकारी Maruti के सभी 3,000 से ज्यादा ऑउटलेट्स और ICICI बैंक के 5,380 ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी की यह स्कीम मारुति सुजुकी के चुनिंदा मॉडलों पर चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह स्कीम इसी मई महीने से शुरू हो रही है। यह स्कीम ग्राहकों को फ्लेक्सी विकल्प प्रदान करेगी।

क्या है नई स्कीम: दरअसल मारुति सुजुकी और ICICI बैंक के बीच हुए इस करार में ग्राहकों को आसान EMI उपलब्ध कराई जा रही है। इस नए स्कीम के अनुसार ग्राहकों को प्रति 1 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर हर महीने महज 899 रुपये की EMI देनी होगी। यह मासिक किश्त ग्राहकों को शुरूआत के 3 महीनों तक देने होंगे।

इसके अलावा इस ज्वाइंट वेंचर में एक बलून EMI स्कीम को भी शामिल किया गया है। इसके तहत ग्राहकों को प्रति 1 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 1,797  रुपये की EMI देनी होगी। ग्राहकों को यह मासिक किश्त लोन अमाउंट के एक चौथाई तक पूरा होने तक देना होगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि यह योजना उन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है जो लोन टेन्योर के लिए कम EMI पसंद करते हैं।

इसके अलांवा, यह योजना एक स्टेप-अप EMI स्कीम प्रदान करता है। जैसे जैसे ग्राहकों की आय बढ़ेगी हर साल EMI अमाउंट 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा। पहले साल में EMI की शुरुआत 1,752 रुपये प्रति लाख रुपये होगी, जो कि धीरे-धीरे हर साल 10 प्रतिशत तक बढ़ेगी। इस दौरान कारों के लिए लोन का टेन्योर (कर्ज की समयावधि) पांच सालों तक रहेगी।

नोट: मारुति सुजुकी और ICICI बैंक के बीच हुए करार के माध्यम से इस आसान मासिक किश्त (EMI) स्कीम को लांच किया गया है। इसमें कंपनी द्वारा निर्देशित की गई कुछ जरूरी शर्तें भी शामिल हैं। यहां पर स्कीम के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप या ICICI बैंक से संपर्क करें।