Bajaj की बेस्ट सेलिंग मोटरबाइक Pulsor 150 अब पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और स्टाइलिश होगी। आगामी दिनों में यह एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) अपडेट के साथ आएगी। हाल ही में रशलेन नाम की ऑटो वेबसाइट ने इसे टेस्टिंग के दौरान एबीएस के साथ पाया और बाइक की कुछ तस्वीरें जारी कीं। बाइक के रियर डिस्क में डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। Pulsor 150 में इस फीचर के अलावा डुअल टोन पेंट स्कीम भी बॉडी में कई जगह दी गई है, जबकि बाकी कई चीजें पुराने मॉडल जैसी ही हैं।

हालांकि, नई पल्सर में साइलेंसर की लंबाई पुराने मॉडल्स की तुलना में अधिक होगी। वहीं, मोटरसाइकिल में 149 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन 13.8 बीएचबी और 13.4 एनएन का टॉर्क पैदा करता है। सस्पेंशन सिस्टम में टि्वन शॉक अब्जॉबर्स दिए गए हैं। उसके अलावा इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स, क्लिप ऑन हैंडलबार्स समेत कुछ अन्य फीचर्स भी होंगे।

दिवाली से पहले नए फीचर के साथ पल्सर 150 लॉन्च हो जाएगी। (फोटोः रशलेन)

भारत में Pulsor 150 दिवाली से पहले लॉन्च हो सकती है और कुछ ही दिनों में इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। डुअल चैनल एबीएस के कारण इसके दाम में भी बढ़ोतरी होगी, जिसके चलते इसकी कीमत 90 हजार रुपए (नई दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत) के आस-पास होगी। फिलहाल मुंबई में इसकी एक्स शोरूम कीमत 77,555 रुपए है। ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार में इसका मुकाबला हॉन्डा सीबी यूनीकॉर्न 150, हीरो एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स और टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 से होगा।

आपको बता दें कि भारत में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 125 सीसी या उससे अधिक पावर वाली मोटरसाइकिल्स में एबीएस देना जरूरी है। बजाज इसी बात को ध्यान में रखकर पल्सर 150 को इस फीचर से लैस कर लॉन्च करेगी। एबीएस होने से इस बाइक में तेज रफ्तार के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर फिसलने की आशंका कम रहेगी। यानी यह फीचर बाइक चालकों को दुर्घटनाओं से बहुत हद तक बचाएगा।