भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटी हैं। अब जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी इस नई एसयूवी का एक टीजर भी जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 16 जुलाई को लांच कर सकती है। हालांकि अभी इस एसयूवी के नाम के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, इसका कोडनेम (B-SUV) बताया जा रहा है। बाजार में लांच होने के बाद यह एसयूवी सीधे तौर पर हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा को टक्कर देगी।
भले ही कंपनी ने इस एसयूवी के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसका नाम Nissan Magnite बताया जा रहा है। कंपनी ने जो टीजर जारी किया है, उसके अनुसार इसमें डुअल टोन एलॉय व्हील और कार के कैरेक्टर लाइन को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके पहले भी कंपनी ने एक टीजर जारी किया था, जिसमें एसयूवी के पिछले हिस्से के रूफ लाइन को दिखाया था।
कैसा होगा इंजन: हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो कि 100hp की पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावां इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है। सेग्मेंट के हिसाब से कंपनी इस एसयूवी की कीमत भी कम से कम ही रखेगी।