देश में भगोड़े बिजनेसमैन नीरव मोदी के गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं। जिनको अब जब्त कर सेल किया जा रहा है। 27 फरवरी को होने वाली सार्वजनिक नीलामी में नीरव मोदी के लग्जरी हैंडबैग्स, घड़ी और कारें शामिल हैं। जिसमें सबसे महंगी कार Rolls Royce Ghost और Porsche Panamera होंगी। इन दोनों ही गाड़ियों को पहले भी नीलामी के लिए सामने लाया गया था, हालांकि तब इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।

Rolls Royce Ghost के लिए पिछली बार बोली 1.5 करोड़ रुपये से शुरू की गई थी, वहीं Porsche Panamera की शुरूआती कीमत 60 लाख रुपये थी। 27 फरवरी को होने वाली सार्वजनिक नीलामी में इन दोनों गाड़ियों का शुरूआती मूल्य कम होने की उम्मीद है।

इससे पहले नीरव मोदी की कई लग्जरी गाड़ियों को नीलाम किया जा चुका है, जिसमें Mercedes-Benz GL350 SUV को 37.8 लाख में बेचा गया है। बता दें, नीरव मोदी के पास दो रोल्स रॉयस घोस्ट गाड़ियां थी। जिनमें से एक को पिछले साल 1.33 करोड़ रुपये में बेचा जा चुका है। वहीं पनामेरा के लिए पिछली नीलामी में 53 लाख रुपये तक की बोली लगाई गई थी,जिसे ED ने कम समझते हुए इसे सेल नहीं किया था।

नीरव मोदी की यह Rolls Royce Ghost 2010 का मॉडल है, जो ग्रे एक्स्टीरियर कलर के साथ आती है। इस कार में 6.6-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी 8 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5250rpm पर 568ps की अधिकतम पावर और 1500rpm पर 820nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं दूसरी कार Panamera में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। जिसमें एक 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 549 PS की पावर और 770 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में दूसरा समान इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो बेस इंजन की तुलना में काफी अधिक 677 PS की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।