हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज जेम्स बांड अपने एक्शन, फाइटिंग और कार रेसिंग सीन्स के चलते दुनिया भर में मशहूर है। इस फिल्म और ब्रिटीश वाहन निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन के बीच एक अनोखा रिश्ता भी है जो कि सालों पुराना है। इस फिल्म के मुख्य पात्र जेम्स बांड को सभी फिल्मों में एस्टन मार्टिन की ही कारों को चलाते दिखाया गया है। लेकिन अब तक जिन कारों को दिखाया गया था वो पेट्रोल से चलती थीं लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब जेम्स बांड पर्दे पर एक एस्टन मार्टिन की इलेक्ट्रिक कार चलाते नजर आएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेम्स बांड की अगली फिल्म में Aston Martin Rapide E देखने को मिलेगी। ये एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे पहली बार जेम्स बांड की फिल्म में प्रयोग किया जाएगा। इस फिल्म के निर्देश कैरी जोजी चाहते थें कि फिल्म में किसी इलेक्ट्रिक कार का प्रयोग किया जाए और उनकी इसी इच्छा के चलते इस कार को फिल्म में प्रयोग किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, एस्टन मार्टिन रैपिड एक बेहद ही शानदार इलेक्ट्रिक कूपे कार है। कंपनी की तरफ से बनाई जाने वाली ये पहली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में 4 दरवाजे हैं और इसमें 64-kWh की बैटरी और 800 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया गया है। भले ही ये इलेक्ट्रिक कार है लेकिन परफार्मेंश के मामले में ये कार किसी से भी कम नहीं है।
ये कार महज 4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा ये कार सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर तक का रेंज कॅवर करेगी। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से लंदन के पाइनवुड स्टूडियो में शुरू हो जाएगी। ऑस्कर विजेता रैमी मैलेक इस फिल्म में विलेन का रोल करेंगे और डेनियल क्रेम जेम्स बांड का किरदार निभाएंगे।
