नए वाहन को लेकर लोगों में कितना क्रेज होता है, इस बात से कोई भी अंजान नहीं है। लेकिन कभी कभी पलक झपकते ही कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। बता दें, हाल ही में इंटरनेट पर नई फॉक्सवैगन पोलो के पलटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो कहीं बाहर नहीं डीलरशिप पर ही दुर्घटना का शिकार हो गई है। ​आइए विस्तार से बताते हैं।

दरअसल लॉकडाउन से राहत मिलने के बाद अब वाहनों का डिलीवरी फिर से शुरू कर दी गई है। जिसमें एक व्यक्ति अपनी बिल्कुल नई फॉक्सवैगन पोलो की डीलीवरी लेने शोरूम पर पहुंचा। वहां कार को सेल्स टीम ने ग्राहक को सौंपा और वह पोलो में बैठकर निकल गया। लेकिन जैसे ही गाड़ी शोरूम के बाहर मैन गेट पर पहुंची वह पलट गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कार मैन गेट से टकराई फिर पलट गई । जिससे देखकर वहां मौजूद तालियां बजाती हुई सेल्स टीम भाग खड़ी हुई और ग्राहक को संभाला गया।

इसके पीछे वजह ग्राहक को अचानक से रेस देना बताया जा रहा है। हालांकि हो सकता है, कि व्यक्ति ने खुशी में ब्रेक के बजाय रेस पर पैर रख दिया हो। बता दें, नई Polo में BS6 मानदंडों के अनुरूप 1.0-लीटर टर्बो तीन सिलेंडर TSI इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 109बीएचपी की पावर और 175एनएम का टार्क जेनरेट करता है। वहीं कंपनी ने इसके डीजल इंजन को बंद कर दिया है। इसके साथ ही इस कार में नेचुरली एस्पिरेटेड चार सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 75बीएचपी की पावर और 95एनएम का टार्क जेनरेट करता है।

माइलेज की बात की जाए तो पोलो 17.75किमी/लीटर का माइलेज देती है। हालांकि पोलो का टर्बो वैरिएंट 18.24 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं Volkswagen Polo की कीमत 5.82 रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई हैं। भारतीय बाजार में इस कार कस मुकाबला मारुति स्विफ्ट से होता है।