New Royal Enfield Classic : रॉयल एन​फील्ड क्लॉसिक कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली ऐसी बाइक है जिसने कंपनी को एक नया आयाम दिया। दशकों से कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय बाइक में हल्के फुल्के बदलाव कर इसे अपडेट किया था। लेकिन अब कंपनी पहली बार इसके डिजाइन और तकनीक के साथ-साथ इसमें नया इंजन भी प्रयोग करेगी। हाल ही में नई क्लॉसिक की कुछ तस्वीरें भी टेस्टिंग के दौरान लीक हुई हैं।

पावर ड्रिफ्ट ने इन तस्वीरों को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट से लिया है जहां पर इस बाइक की टेस्टिंग की जा रही थी। फिलहाल इस बाइक का पिछला हिस्सा और साइड पैनल ही तस्वीर में सामने आ पाया है। जिसमें देखा जा सकता है कि नई Royal Enfield Classic में कंपनी ने रेट्रो लुक वाले टेल लाइट का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें क्रोम बार और नए डिजाइन का स्वींग आर्म प्रयोग किया गया है।

कंपनी ने इसमें डिस्क ब्रेक को दाहिनी तरफ दिया है। बाइक की पिछली सीट पर एक सपोर्ट बार भी दिया गया है जो कि मौजूदा क्लॉसिक मॉडल में नहीं है। क्रोम रियर व्यू मिरर, साइड पैनल कॅवर के साथ साथ इसके एग्जॉस्ट में भी कुछ बदलाव किया गया है। डिजाइन के लिहाज से फिलहाल इस बाइक में अभी इतना ही दिख रहा है।

इसके अलावा सबसे बड़ा बदलाव इस बाइक के इंजन में किया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी नए क्लॉसिक बाइक को बीएस6 मानकों के अनुसार तैयार किए गये इंजन से लैस करेगी। इसके अलावा इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को भी शामिल किया जा सकता है। फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के शामिल किए जाने के बाद बाइक के माइलेज के साथ साथ इसकी परफॉर्मेंस और थ्रोटल रिस्पांस भी बढ़ जाएगा। हालांकि इससे इसकी कीमत भी बढ़ सकती है।