नई एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग है लेकिन बजट नहीं है तो ऐसी स्थिति में फाइनेंस कराने का विकल्प रह जाता है। आप कम बजट में भी एसयूवी कार को घर ले जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको मासिक ईएमआई जरूर देनी पड़ेगी। आज हम आपको New Renault Duster के बारे में बताएंगे। इस कार को आप 75 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर भी घर ले जा सकते हैं।

कितनी है कीमत: देश की राजधानी दिल्ली में Renault Duster कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.73 लाख रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 14 लाख 12 हजार रुपये तय की गई है। ये कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है- Duster का बेस मॉडल आरएक्सएस और टॉप वेरिएंट RXZ 1.3L Turbo X-Tronic है। आइए जानते हैं वेरिएंट के हिसाब से कीमत..

Renault Duster (वेरिएंट)कीमत
RXS 1.5L9,73,000 रुपये
RXZ 1.5L10,33,000 रुपये
RXE 1.3L Turbo11,14,000 रुपये
RXS 1.3L Turbo11,92,000 रुपये
RXZ 1.3L Turbo12,52, 000 रुपये
RXS 1.3L Turbo X-Tronic13,52,000 रुपये
RXZ 1.3L Turbo X-Tronic14,12,000 रुपये

बेस मॉडल के हिसाब से समझें ईएमआई: बेस वेरिएंट RXS को खरीदने के लिए 75 हजार रुपये डाउनपेमेंट करते हैं और 9 लाख का फाइनेंस कराते हैं तो ईएमआई 14,500 रुपये के करीब होगी। आपको यहां बता दें कि ईएमआई की ये रकम 84 महीने की अवधि तक देनी होगी। अगर आप लोन चुकाने की अवधि को कम करते हैं तो ईएमआई का बोझ थोड़ बढ़ेगा, लेकिन समय से पहले लोन चुक भी जाएगा। इस लोन में आप इंश्योरेंस कवर, जॉब लॉस कवर समेत कई अन्य फीचर्स लेते हैं तो ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है।

कार के फीचर्स: ये कार 5 सीटर है, ऐसे में इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह मिलती है। हालांकि, छह लोग भी अडजस्ट कर सकते हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में बीएस6 नॉर्म्स वाले दो पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर और 1.3-लीटर टर्बो दिए गए हैं। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

पैसेंजर सेफ्टी की बात करें तो ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स के अलावा फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट में ईएसपी और हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर भी मिलते हैं। (ये पढ़ें—इलेक्ट्रिक TVS Iqube की कितनी ज्यादा है कीमत)

कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमी साउंड ट्यूनिंग के साथ नया 6-स्पीकर सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप शामिल हैं।