New Maruti WagonR XL5: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई एमपीवी XL6 को लांच किया था। कंपनी ने इस कार को मारुति Ertiga के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। अब कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR के नए प्रीमियम वर्जन को बाजार में पेश करने जा रही है। इस नई वैगनआर को कंपनी अपने Nexa डीलरशिप से बेचेगी।
नई Maruti WagonR में कंपनी कुछ नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव करेगी ताकि इसे और भी प्रीमियम बनाया जा सके। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरु कर दी है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को अगले कुछ हफ्तों में बिक्री के लिए उतार सकती है।
गाड़ी वाड़ी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस नई कार को कंपनी XL5 नाम दे सकती है।
इस कार में कंपनी नए फीचर्स के तौर पर नए LED टेल लैंप और हेडलाइट्स का प्रयोग करेगी। हालांकि टेस्टिंग के दौरान जो कार स्पॉट की गई है वो पूरी तरह से कवर थी, इसलिए इसके एक्सटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें नया बंपर, ग्रिल और स्कीड प्लेट्स का प्रयोग कर सकती है।
इसके अलावा नए Maruti WagonR में कंपन प्लास्टिक क्लैडिंग को भी शामिल किया जा सकता है जैसी कि कंपनी ने अपनी एमपीवी एक्सएल6 में प्रयोग किया था। एक्सटीरियर को और भी प्रीमियम लुक देने के लिए इस कार में ब्लैक आउट एलॉय व्हील को शामिल किया जाएगा। एक्सटीरियर के अलावा कंपनी इसके इंटीरियर में भी बदलाव करेगी।
इस कार में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इसके मैकेनिज्म में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें कंपनी पुराने इंजन का ही प्रयोग करेगी। इस समय कंपनी नेक्सा शोरूम से Ignis, Baleno, Ciaz, XL6 और S-Cross की बिक्री करती है। कंपनी इस शोरूम से केवल प्रीमियम कारों की ही बिक्री करती है, ऐसा माना जा रहा है कि नई मारुति वैगनआर नेक्सा शोरूम की सबसे सस्ती कार होगी।
