New 2019 Mahindra Thar Price, Features: देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के नेक्सट जेनरेशन को लांच करने जा रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर ​दी है। टेस्टिंग के दौरान नई Mahindra Thar को कई बार स्पॉट किया गया है। नई थार में कंपनी कई बदलाव किया है, सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन और पावर में किया गया है।

टेस्टिं के दौरान तो महिंद्रा थार नजर आई है उसे कवर किया गया है, लेकिन बॉडी वर्क को साफ तौर पर देखा जा सकता है। कंपनी ने थार के नए वर्जन को मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा चौड़ा बनाया है। इसके अलावा नई थार पहले से ज्यादा आधुनिक दिख रही है। हालांकि इसके डिजाइन फ्रेम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके अलावा इसमें नया बम्फर, नए डोर, हैंडल, हेडलाइट, टेल लाइट्स आदि को शामिल किया गया है। दरवाजों के हैंडल को थोड़ा नीचे पोजिशन दिया गया है। कार के पिछले दरवाजे पर एक अलग से स्पेयर व्हील भी लगाया गया है जो कि इस एसयूवी के पारंपरिक डिजाइन में शामिल है।

एक्सटीरियर के अलावा इभी इस एसयूवी के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड और नए सीट्स को शामिल कर सकती है। यदि फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें डुअल एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल कर सकती है।

नई थार में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का नया पावरफुल इंजन प्रयोग करेगी, जिसे बीएस6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। मौजूदा मॉडल में कंपनी दो अलग अलग इंजन का प्रयोग करती है। एक में कंपनी 2.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमा करती है और दूसरे वैरिएंट में कंपनी 2.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करती है।