भारत में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च करने के साथ ही अपनी नई एसयूवी को भी लॉन्च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा बोलेरो नियो, एक्सयूवी 300 और एक्सयूवी 700 को लॉन्च किया था।

अब कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जनरेशन अवतार भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च से पहले एक टीजर जारी किया है जिसमें इस महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 की झलक मिलती है।

कंपनी द्वारा ये टीजर लॉन्च होने के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 के जल्द लॉन्च होने की खबरों में तेजी आ गई है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में इस एसयूवी को ग्लोबली लॉन्च कर सकती है।

महिंद्रा द्वारा जारी किए गए टीजर में नई स्कॉर्पियो 2022 की एक हल्की सी झलक मिलती है और इस टीजर के लिए कंपनी ने अमिताभ बच्चन की आवाज का इस्तेमाल किया है। जिसमें इस एसयूवी को द बिग डेडी ऑफ एसयूवी कहा गया है।

कंपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 को मौजूदा स्कॉर्पियो से अलग बनाते हुए इसके डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में काफी बड़े बदलाव करने वाली है।

बात करें इसके एक्सटीरियर की तो कंपनी इसके फ्रंट में एकदम नया क्रोम ग्रिल देने वाली है जिसपर महिंद्रा के नए लोगों की बैजिंग दी जाएगी। इसके साथ ही फ्रंट और रियर दोनों बंपर के डिजाइन में परिवर्तन करते हुए इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

फ्रंट में डबल रूम फुल एलईडी हैडलैंप के साथ एल शेप टर्न इंडिकेटर को दिया गया है। इसके अलावा इसमें सी शेप के एलईडी फोग लैंप का इस्तेमाल किया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वॉयस कमांड कंट्रोल, दिए जाने की बात सामने आई है जो इस एसयूवी के लिए सबसे बड़ा अपडेट माना जा सकता है।

इसके अलावा कंपनी इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे 30 से ज्यादा फीचर्स को दिए जाने की बात सामने आई है।

कीमत की बात करें तो नई स्कॉर्पियो 2022 के फीचर्स और अपडेट को देखते हुए कंपनी इसे 14 लाख से 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है।