Mahindra Bolero Facelift: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलु बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को नया अपडेट देने जा रही है। इस समय कंपनी कई मॉडल्स के नए फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। इसी क्रम में लोकप्रिय यूटिलिटी व्हीकल Mahindra Bolero के नए फेसलिफ्ट संस्करण को पेश करने की तैयारी हो रही है।
Bolero लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है और ये अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है। खबर है कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट संस्करण को अगले साल अप्रैल के पहले लांच कर देगी। इस नए मॉडल में कंपनी BS6 मानक वाले डीजल इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसे नया डिजाइन भी दिया गया है।
हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, नया बंपर और नए हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, इंडिकेटर्स और विंग मिरर को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इसके इंटीरियर में भी बदलाव करेगी, नए सीट्स के साथ ही इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड को भी शामिल किया जाएगा।
Mahindra ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि, Bolero कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली यूटिलिटी व्हीकल होगी जिसमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का mHawk इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 70bhp की पावर और 195Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
बढ़ेगी परफॉर्मेंस और माइलेज: नए BS6 मानक वाले इंजन के प्रयेाग के बाद Bolero की परफॉर्मेंस और माइलेज भी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। मौजूदा मॉडल सामान्य तौर पर 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है, इस समय इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये तक है।