New Hyundai Santro 2018 Price in India, Features Launch: हुंडई सैंट्रो खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने आज 23 अक्टूबर को इसकी कीमत और सभी फीचर्स, कलर्स आदि से पर्दा उठा दिया है। इस कार की प्री-बुकिंग 9 अक्टूबर से ही शुरु हो गई थी। इस कार में पुरानी सैंट्रो की तरह की कॉम्पैक्टनेस और आराम होने के साथ-साथ नए फीचर्स भी मिलेंगे। चलिये जानते है कस्टमर के लिए क्या नया है इस बार सैंट्रो में।
इस कार में सेफ्टी फीचर्स में EBD (electronic brake distribution) के साथ ABS (antilock braking system) दिए गए हैं मतलब कार को तेज स्पीड में भी आसानी से रोका जा सकता है। कार में स्टैंडर्ड ड्राइवर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। इसके टॉप मॉडल में डुअल एयरबैग्स हैं। कार की शुरुआती कीमत 3.89 लाख (ex-showroom) है। पेट्रोल के मुकाबले सैंट्रो के सीएनजी मॉडल की कीमत ज्यादा है।
कार के मुख्य प्वाइंट्स पर बात करें तो नई सैंट्रो में 17.64 cm टचस्क्रीन इंफोटेन सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, स्टियरिंग में ऑडियो कंट्रोल, और पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। कार में 1.1 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। इसके अलावा यह कार दो सीएनजी वेरियंट के साथ भी लॉन्च की गई है। इस कार में पहली बार हुंडई का इन-हाउस डेवलेप्ड एएमटी ट्रांसमिशन होगा। कार की लंबाई-चौड़ाई पहले वाली सैंट्रो से ज्यादा है।
कंपनी ने इसके 5 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके बेस वेरिएंट D-Lite की कीमत 3.89 लाख रुपए है। Era की कीमत 4.24 लाख रुपए है। इसके Magna वेरिएंट की कीमत 4.57 लाख रुपए है। Sportz वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपए है। Asta वेरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपए है। Magna और Asta में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.23 लाख रुपए से लेकर 5.64 लाख रुपए के बीच है।
नई सैंट्रो की शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपए से शुरू होगी। यह कीमत एक्स शोरूम है।
नई हुंडई सैंट्रो सात कलर ऑप्शन में मिलेगी। इसमें स्टार डस्ट, मरिना ब्लू, फैरी रेड, पॉलर व्हाइट, इंपिरियल बेज, टायफून सिल्वर और डायना ग्रीन कलर शामिल हैं।
हुंडई सैंट्रो का सीधा मुकाबला मारूति सुजुकी WagonR, टाटा Tiago, मारूति सुजुकी Celerio और रेनो Kwid 1.0 से होगा।
नई सैंट्रो की पिछले 13 दिन में ही 14,000 से ज्यादा प्री बुकिंग हो चुकी हैं। हुंडई ने पहले 50,000 कस्टमर्स के लिए नई सैंट्रो को केवल 50,000 रुपए में प्री बुकिंग का ऑफर दिया था। लोगों ने कार के फीचर्स जाने बिना ही इसकी प्री बुकिंग कर डाली।
नई सैंट्रो को अगर आप सीएमजी के साथ लेना चाहते हैं तो कंपनी उसका भी ऑप्शन दे रही है। नई सैंट्रो का इंजन एक किलो सीएनजी में 30.48 किलोमीटर तक का माइलेज देगा। सीएनजी पर पावर थोड़ी कम हो जाएगी। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 58bHP की पावर जेनरेट कर देगा।
नई सैंट्रो में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 20.3 लीटर प्रति किलोमीटर का है। इसमें 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 68bHP की पावर जेनरेट करेगा।