New car driving and maintenance tips: नई कार खरीदने की खुशी हर किसी को होती है, लेकिन कई बार कार खरीदने के बाद आम तौर पर लोग छोटी छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसका खामियाजा बड़े नुकसान के तौर पर झेलना पड़ता है। आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताएंगे जो कि आम तौर पर ज्यादातर लोग करते हैं। इन ग​लतियों से न केवल आपकी कार की उम्र कम होती है बल्कि इसकी परफार्मेंश पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।

निर्देशों का पालन: सभी कारों के साथ एक मैनुअल गाइड दिया जाता है। जिस पर उस कार के फीचर्स और उनके प्रयोग के बारे में निर्देश दिए गए होते हैं। ज्यादातर लोग बिना इस मैनुअल को पढ़े ही कार का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। बता दें कि, हर कार की तकनीक और फीचर्स अलग अलग होते हैं। इसलिए उनके बारे में विस्तार से मैनुअल में बताया जाता है। इसलिए कभी भी नई कार के मैुनअल को पढ़े बिना उसका प्रयोग न करें।

सर्विसिंग: नई कार की सर्विसिंग को लेकर खास सजग रहने की जरूरत होती है। क्योंकि इस समय कार का इंजन पूरी तरह से हार्ड ड्राइविंग के लिए तैयार नहीं रहता है। इसलिए मैनुअल में दिए गए निर्देश के अनुसार कार की पहली सर्विसिंग समय पर करायें। इसके लिए एक तय सीमा या फिर तय किलोमीटर बताया जाता है। पहली सर्विसिंग तक कार को निर्देशानुसार ही चलाएं।

छोटी राइड: ऐसा देखा जाता है कि लोग नई कार के साथ कम से कम दूरी तय करते हैं उनका ये मानना होता है कि अभी कार नई है। लेकिन यकीन मानिए इससे कार के इंजन पर बुरा असर पड़ता है। नई कार के साथ कभी भी छोटी राइड न करें, कोशिश करें की आप लंबी दूरी तय करें। इससे इंजन अच्छी तरह से ट्यून हो पाता है और कार की परफार्मेंश भी बेहतर होती है।

क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल: नई कार ड्राइव करते समय क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि क्रूज कंट्रोल को अप्लाई करने के दौरान कार की स्पीड को लंबे समय तक एक ही स्पीड में रखना होता है। जिसका असर नये इंजन पर पड़ता है। हालांकि ऑटोमैटिक कारों में ये समस्या कम ही देखने को मिलती है लेकिन नई मैनुअल कार में क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल नहीं करना ​चाहिए।

आरपीएम: कार के स्पीडोमीटर में स्पीड के साथ साथ आरपीएम मीटर भी दिया जाता है। आरपीएम का अर्थ होता है रोटेशन पर मिनट यानी कि एक मिनट पर आपकी कार का पहिया कितनी बार घुमता है। नई कार को ड्राइव करते समय कभी भी आरपीएम मीटर को लाल निशान से उपर न जाने दें। इसका बुरा असर आपकी कार के इंजन पर पड़ता है।

टोचन: ऐसा मौका भी कई बार आता है कि ड्राइविंग के समय कोई कार सड़क पर फंसी मिल जाए। ऐसी दशा में लोग आसानी से टोचन की मांग करते हैं। याद रखें नई कार से भूल कर भी टोइंग न करें, इसका बुरा प्रभाव कार के इंजन पर पड़ता है। ऐसा करने से कार के इंजन की लाइफ भी कम हो जाती है।