BS6 Maruti Ignis : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने Ignis फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसमें बीएस6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ कई बदलाव किए गए हैं। बता दें, नई कार को कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है। फिलहाल आपको बताते हैं Ignis फेसलिफ्ट के फीचर्स, माइलेज और वैरिएंट वाइज ​कीमतों की डिटेल:

वैरिएंट और कीमत:  Maruti Suzuki Ignis को कुल 4 वैरिएंट Sigma, Delta, Zeta, Alpha में लॉन्च किया गया है। जिसमें इसका बेस वैरिएंट Sigma है। वहीं इसके Delta, Zeta, Alpha को AMT विकल्प के साथ भी पेश किया गया है। Ignis फेसलिफ्ट के Sigma वैरिएंट की कीमत 489,300 रुपये, Delta वैरिएंट की कीमत 566,800 रुपये, Zeta वैरिएंट की कीमत 589,300 रुपये और Alpha वैरिएंट की कीमत 672,800 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके Delta (AMT) की कीमत 613,800 रुपये, Zeta (AMT) की कीमत 636,300 रुपये और Alpha (AMT) की कीमत 719,800 रुपये रखी गई हैं।

इंजन और माइलेज: नई मारुति सुजुकी इग्निस में BS6 मानक वाले 1.2-लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 114nm के पीक टॉर्क के साथ 83hp की पावर प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को स्टैंडर्ड रखा गया है, वहीं विकल्प के तौर पर टॉप वैरिएंट में 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स भी दिया गया है। बता दें, ब्रिकी में कमी के कारण 2018 में इग्निस के पोर्टफोलियो से 1.3-लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया गया था। वहीं 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान ही नई इग्निस की बुकिंग शुरू कर दी गई थी। कंपनी का दावा है कि 2020 Maruti Ignis 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

फीचर्स: नई मारुति सुजुकी इग्निस में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिसमें नया फ्रंट ग्रिल, दोबारा से डिजाइन किया गया स्किड-प्लेट के साथ नया बम्पर शामिल है। इसी तरह कार के रियर में भी नए बंपर को जोड़ा गया है। बता दें, मारुति Ignis स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।

इंटीरियर : नई Maruti Ignis के इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। वहीं कैबिन में पहले की तरह डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। हालांकि इसमें बड़ा बदलाव नया स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में किया गया है। जो नए डिस्प्ले के साथ आती है और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान करती है।