भारत में लोग कार खरीदते समय माइलेज, फीचर्स कीमत, स्पेसिफिकेशन इंजन, बूट स्पेस जैसे तमाम फीचर्स को ध्यान में रखते हैं लेकिन अक्सर लोग एक ऐसे फीचर को इग्नोर कर देते हैं जो उनकी जिंदगी से जुड़ा होता है। हम बात कर रहे हैं हर कार के प्रमुख फीचर कार सेफ्टी फीचर्स के बारे में।

अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें जिसमें आज हम भारत में उस कार निर्माता कंपनी की बात कर रहे हैं जो हाल में अपनी शानदार गाड़ियों के चलते चर्चा में बनी हुई है।

आज हम जानेंगे किया मोटर्स की किया कार्निवाल कार के बारे में कि वो सेफ्टी फीचर्स के मामले में किस स्थान पर ठहरती है और इसको कार क्रैश टेस्ट में कितनी रेटिंग मिली है। आपको बता दें दी कार सेफ्टी से जुड़ी संस्था एनसीएपी हर नई लॉन्च होने वाली कार का क्रैश टेस्ट करके उसके सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से उसको स्टार देती है।

इस कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानने से पहले जान लीजिए इस कार की कीमत, माइलेज, फीचर्स से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

Kia Carnival कंपनी की एक 7 सीटर कार है जो एक बड़े परिवार के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी किया कार्निवल को डीजल इंजन में लॉन्च किया है। इस कार का इंजन 2199 सीसी का है जो 197.2 पीएचपी की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार को प्रीमियम बनाते हुए कंपनी ने इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है।

बड़े परिवार को ध्यान में रखते हुए इस 7 सीटर कार में 540 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, एसी, के अलावा 7 एयरबैग दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर डीजल की खपत पर 14.11 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की सुरूआती कीमत 24.95 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 33.95 लाख हो जाती है।

अब बात करते हैं इसको मिली सेफ्टी रेंकिंग के बारे में तो, हाल ही में एनसीएपी ऑस्ट्रेलिया ने किया की कार्निवाल 2021 का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इस कार के साथ 7 बार अलग तरह का क्रैश टेस्ट किया गया है। जिसमें कार के चारों तरफ से अलग-अलग एंगल से क्रैश किया गया जिसके।

अलग अलग एंगल से किए गए 7 क्रैश के बाद भी किया कार्निवल में बैठे हुए सभी डमी पैसेंजर एकदम सही सलामत थे जिसके बाद इस कार को एनसीएपी की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है।