Motor Vehicle Act: नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद अब तक देश भर से चालान कटने के कई अजीबो गरीब मामले सामने आते रहे हैं। कहीं चप्पल पहन कर बाइक चालाने पर चालान कटा है तो कहीं लुंगी पहन कर वाहन चलाने पर। एक ताजा मामला केरल से समाने आया है, जहां पर एक शख्स का चालान इसलिए काटा गया क्योंकि उसने अपनी बाइक पर अपने पालतू कुत्ते को बैठाकर घुमाया था। आइये जानते हैं पूरा मामला-
दरअसल, ये मामला कुछ हफ्ते पहले का है, जब एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक की पिछली सीट पर अपने पालतू कुत्ते को बैठाया था। इस वीडियो के वायरल होती की केरल के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने इस मामले को संज्ञान में लिया और वाहन चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ चालान काटा है।
जानकारी के अनुसार डिपार्टमेंट ने उक्त व्यक्ति का दो मामलों में चालान काटा है। एक ये कि, वाहन चलाते वक्त उसने हेलमेट नहीं पहना था, और दूसरा ये कि उसने अपनी बाइक की पिछली सीट पर पालतू कुत्ते को बैठाकर उसकी जान को खतरे में डाला था। इस मामले में डिपार्टमेंट ने 2,500 रुपये का चालान काटा है। इतना ही नहीं, मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने उक्त व्यक्ति को RTO के समक्ष पेश होने और पूरी स्थिति का विवरण देने का निर्देश भी दिया है।
मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट द्वारा उठाया गया ये कदम बेशक सराहनीय है। ऐसा कई बार देखा जाता है कि लोग बिना जानवरों की परवाह किए उन्हें अपने वाहन पर किसी भी दशा में बैठाकर एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाते हैं। ऐसे मामलों में उक्त जानवर के जान को खतरा रहता है। वहीं कानूनी रूप से भी ये अपराध की श्रेणी में आता है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, इस मामले में आरोपी व्यक्ति ने चालान जमा किया है या नहीं।