माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स वैसे तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं लेकिन आजकल अपनी पत्नी मेलिंडा के साथ चल रहे विवाद के कारण ज्यादा ही सुर्खियों में हैं।

इस विवाद के दौरान उन पर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं तो उनके कई पहलू भी सामने आ रहे हैं। इन सब चर्चाओं के बीच हम आपको बता रहे हैं कि दुनिया के तमाम शौक के अलावा बिल गेट्स को महंगी और लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कौन-कौन सी हैं वो लग्जरी कार जिनका कलेक्शन बिल गेट्स के पास है।

दुनिया के सामने बिल गेट्स की जो छवि है वो बहुत साधारण जीवन जीने वाले व्यक्ति की है लेकिन जब आप उनकी कारों के कलेक्शन के बारे में जान जाएंगे तो तो सिर्फ जिल्द देखकर किताब को जज करना भूल जाएंगे।

1. Porsche: बिल गेट्स को पोर्शे कंपनी की कार बहुत पसंद हैं जिसमें उन्होंने पिछले कई सालों में कई कार खरीदी और उनको बेच भी दिया। वर्तमान में उनके पास पोर्शे की पहली इलेक्ट्रिक लायकेन कार है। लेकिन इससे पहले बिल गेट्स पोर्शे की 911,930,959 जैसी प्रीमियम कारों को भी अपने पास रख चुके हैं। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

2. Mercedes: बिल गेट्स के कार कलेक्शन में जिस दूसरी कंपनी की कार है उसका नाम है मर्सिडीज। गेट्स के पास मर्सिडीज की एस क्लास और वी220डी कार हैं। आपको बता दें की मर्सिडीज एस क्लास के टॉप मॉडल की कीमत 2.78 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मर्सिडीज वी 220 डी के मॉडल की कीमत भी 1 करोड़ से ज्यादा है।

3. Ferrari: बिल गेट्स सिर्फ लग्जरी कारों के नहीं तेज रफ्तार कार के भी शौकीन हैं जिसके चलते उनके पास है फेरारी 348 मॉडल कार जो दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है।

4.Lexus: इन तमाम कारों के अलावा बिल गेट्स के पास लेक्सस एलएस 400 कार भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल गेट्स अपनी इस कार के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़े हुए हैं।

कहा जाता है कि बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट की सफलता के दौर में सबसे ज्यादा पोर्शे की गाड़ियों के साथ लगाव रखते थे लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उनको लेक्सस की इस कार में घूमना बहुत पसंद था।