Michelin Airless Tyres: कार हो या बाइक, ड्राइविंग के समय सबसे ज्यादा डर उनके टायर के पंचर होने का रहता है। हालांकि अब बाजार में ट्यूबलेस टायर आ चुके हैं जो कि पंचर होने के बावजूद लंबी दूरी तय कर सकते हैं। लेकिन दुनिया की मशहूर टायर निर्माता कंपनी Michelin एक एयरलेस टायर लेकर आ रही है। इस टायर हवा नहीं भरी जाती है, जिससे इसके पंचर होने का भी डर नहीं रहता है।
दरअसल, Michelin और जनरल मोटर्स ने मिलकर एक एयलेस टायर का प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसे Uptis (यूनिट पंचरप्रूफ टायर सिस्टम ) नाम दिया गया है। कंपनी इस टायर का प्रयोग भविष्य में आने वाली गाड़ियों में करेगी। बताया जा रहा है कि ये टायर 2024 तक मार्केट में लांच कर दिया जाएगा, फिलहाल इस टायर पर कंपनी काम कर रही है।
Michelin और जनरल मोटर्स ने इस टायर की टेस्टिंग भी शुरु कर दी है, इसे शेवरले बोल्ट इलेक्ट्रिक कार में टेस्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, ये सबसे पहली कार होगी जिसमें इस टायर का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर मिशलिन पिछले 5 सालों से काम कर रही है। इसके ट्वील कॉन्सेप्ट को कंपनी ने सन 2014 में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था।
इस टायर में इस तरह के मैटेरियल का प्रयोग किया है जो कि प्रेसर पड़ने पर फ्लेक्सिबल हो सकता है और ज्यादा से ज्यादा भार सहने की क्षमता रखता है। इस टायर को आज के समय के अत्याधुनिक वाहनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अलावा इस टायर के लिए किसी भी तरह की मेंटेनेंस की भी कोई जरुरत नहीं होगी। यानी कि ये टायर लंबे समय तक प्रयोग किया जा सकेगा।
बता दें कि, दुनिया भर में लगभग 200 मिलियन टायर हर साल समय से पहले पंक्चर, सड़क के चलते होने वाले डैमेज और अनुचित एयर प्रेसर के कारण खराब हो जाते हैं। ऐसे में ये टायर इन आंकड़ों में तेजी से कमी लाएगा। हालांकि ये टायर कीमत में उंचे होंगे लेकिन कंपनी इसकी कीमत को कम से कम रखने की पूरी तैयारी कर रही है।