MG 360M MPV: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी नई एमपीवी 360M को पेश कर दिया है। 360M एक 7 सीटर कार है, जिसे रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर इस कार को भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह एमपीवी सेगमेंट की शानदार कार मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर देगी। वहीं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाल ही में लॉन्च की गई किआ कार्निवल के नीचले सेगमेंट में जगह बनाएगी।
डिजाइन की बात करें तो 360M में एक एमपीवी कार की सारी खूबियों के साथ एमजी की सिगन्नेचर ग्रिल, क्रोम फिनिश के साथ ग्लास दिया गया है। बता दें, डायमेंशन में एमजी 360M की लंबाई और चौड़ाई मारुति सुजुकी अर्टिगा से ज्यादा है। वहीं इस 7-सीटर में अर्टिगा के बराबर ही कैबिन रूम मिलने की संभावना है। फिलहाल एमजी ने इस कार की फीचर्स लिस्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
2020 ऑटो एक्सपो में पेश की गई एमजी 360M में 1.5-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो एमजी हेक्टर में भी पाया जाता है। हलांकि इस एसयूवी में यह 143hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प दिया गया है। वहीं इसमें विकल्प के रूप में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। यदि एमजी की इस MPV को भारत में लाया जाता है, तो इसे Hector के FCA 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। हालांकि इसकी लांचिंग को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बता दें, कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी पहली सेडान कार से भी पर्दा उठा दिया है। जिसका नाम RC-6 रखा गया है। RC-6 को कंपनी ने सेडान नाम भले ही दिया है लेकिन यह कार बॉडी स्टाइल से देखने में एक एसयूवी लगती है। इस कार में भी हेक्टर के समान ही ब्लैक मैसिव ग्रिल के साथ रियर में साइड स्वेपट टेल गेट के साथ टेल लाइट दी गई है। बता दें, भारतीय वाहनों के हिसाब से देखें तो एमजी RC6 अपने सेगमेंट की गाडियों में लंबाई के मामले में केवल Accord से थोड़ा पीछे है।