MG Maxus D90 : ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स इंडिया ने भारत में पिछले साल Hector को लॉन्च कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। जिसके बाद अब कंपनी अपने दूसरे व्हीकल (MG Zs EV) को 27 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। जो कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा। फिलहाल आपको बताते दें, 2020 ऑटो एक्सपो में एमजी अपने लाइन अप की कुल 14 कारों को पेश करेगी। जिसमें कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाला आगामी मॉडल Maxus D90 होगा। जिसे भारत में अन्य नाम से लॉन्च किया जाएगा।
Maxus D90 को कंपनी त्यौहारी सीजन के पास लॉन्च कर सकती है। जो भारत में Ford Endeavour,Toyota Fortuner और Mahindra Alturas G4 जैसी गाड़ियों की कड़ी प्रतिद्वंदी होगी। D90 कार वर्तमान में एशियाई बाजारों में Maxus ब्रांड नाम के तहत सेल की जाती है, हालांकि इसे ऑस्ट्रेलिया में LDV 90 के नाम से भी बेचा जाता है। Maxus D90 की लंबाई 5005mm, चौड़ाई 1932mm और ऊंचाई 1875mm होगी। वही इसमें 2950mmव्हीलबेस दिया जाएगा। जो Maindra Alturas G4 से भी बड़ी होगा।
इसके अलावा इस कार में क्लास-लीडिंग केबिन स्पेस भी मिलने की संभावना है। वर्तमान में यह कार चीनी बाजार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड / हीटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा के साथ आती है। इसके अलावा इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग,लेन कीपिंग असिस्ट और ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं भारत में लॉन्च होने के बाद इसमें कम से कम 6 एयरबैग, ईबीडी, ईएसपी और आईसोफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट के साथ एबीएस मिलने की उम्मीद है।
चाइना स्पेक Maxus D90 में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 224hp की पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 6-स्पीड और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि भारतीय स्पेक मॉडल में एमजी की पेरेंट कंपनी SAIC द्वारा तैयार किए जाने वाले नए 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। जो 218hp की पावर और 480Nm के पीक टॉर्क का उत्पादन करेगा।
कीमत की बात करें तो, एमजी मोटर्स की इस फ्लैगशिप एसयूवी Maxus D90 के एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमतें करीब 27 लाख रुपये तय की जा सकती हैं। वहीं एमजी मैक्सस डी 90 के अलावा 2020 ऑटो एक्सपो 6-सीटर Hector,Vision-i MPV कॉन्सेप्ट भी पेश कर सकती है।