MG ZS Electric Car: भारतीय बाजार में पिछले साल 2019 में MG Hector से कदम रखने वाली प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motor यहां के बाजार में किफायती इलेक्ट्रिक कार लांच करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावां कंपनी अपनी मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV के नए हायर रेंज मॉडल को भी पेश करने जा रही है, जो कि और भी ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।
जानकारी के अनुसार कंपनी बाजार में ZS EV के नए हायर रेंज को पेश करेगी। बताया जा रहा है कि यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। रेंज के लिहाज से भारतीय बाजार में यह कार सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करने वाली कार होगी। पिछले साल की कंपनी ने इस एसयूवी को भारत में लांच किया था।
MG ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी का मौजूदा मॉडल कुल दो वेरिएंट्स ‘एक्साइट’ और ‘एक्सक्लूसिव’ में उपलब्ध है। इसके एक्साइट वेरिएंट की कीमत 20.88 लाख रुपये और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 23.88 लाख रुपये तय की गई है। इस SUV में कंपनी ने 44.5 किलोवॉट-ऑवर की क्षमता की बैटरी और 143 PS की पावर की इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। इसमें दी गई बैटरी आईपी67 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। सिंगल चार्ज में यह एसयूवी 340 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
MG Motor भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में और भी निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है। लाइवमिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयोग होने वाले कंपोनेंट के स्थानीयकरण पर जोर दे रही है। ताकि स्थानीय कंपोनेंट का प्रयोग कर ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण किया जा सके जिसकी कीमत कम से कम रहे। कंपनी की योजना है कि नई कार की कीमत तकरीबन 12 से 15 लाख रुपये के बीच होगी।