MG Maxus D90: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइनअप को मजबूत बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इस महीने देश में कंपनी अपने पहले वाहन के तौर पर MG Hector को लांच करने जा रही है। इसके बाद कंपनी भारतीय बाजार में अपने दूसरे वाहन के तौर पर प्रीमियम एसयूवी MG Maxus D90 को उतारने वाली है।
ऑटोकार इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने इस नए प्रीमियम एसयूवी को Toyota Fortuner और Ford Endeavour के प्रतिद्वंदी के तौर पर पेश करेगा पहले कंपनी ने टाटा हैरियर और जीप कंपास को पर टार्गेट किया, और अब प्रीमियम एसयूवी रेंज में भी कंपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है।
MG Maxus D90 आकार और डिजाइन के मामले में काफी प्रभावी होगी। इसमें कंपनी 17 इंच से लेकर 21 इंच का डुअल टोन एलॉय व्हील का प्रयोग करेगी। इसके अलावा आकर्षक LED हेडलैंप, बड़ा फ्रंट काउल और चंकी एसयूवी डिजाइन इसे और भी बेहतर बनाते हैं। आकार में ये आने वाली MG Hector से बड़ी होगी।
इसकी लंबाई 5,005mm, चौड़ाई 1,932mm और उंचाई 1,875mm होगी। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 2,950mm का है। कुल मिलाकर ये एसयूवी आकार में काफी बड़ी है यहां तक कि महिंद्रा अल्टूरस जी4 भी इसके आगे छोटी होगी। बड़े आकार के चलते इसके केबिन में भी काफी स्पेश मिलेगा।
हालांकि भारतीय बाजार में कंपनी इस SUV को किसी दूसरे नाम से लांच कर सकती है। लेकिन चीनी बाजार में ये एसयूवी D90 के ही नाम से जानी जाती है। इसमें कंपनी ने 12.3 इंच का बेहतरीन ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम और 8.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा कूल्ड हिटेड सीट, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP और Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स शामिल है।
चीनी बाजार में उपलब्ध मॉडल में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 224hp की पावर और 360Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कंपनी इसके डीजल वैरिएंट पर भी काम कर रही है। प्रीमियम एसयूवी रेंज में भारतीय बाजार में डीजल वैरिएंट का ही बोलबाला है। कंपनी इस एसयूवी को 30 से 35 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है।