MG Hector Bookings & Waiting Period: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज ने बीते दिनों देश में अपने पहले वाहन के तौर पर अपनी शानदार एसयूवी MG Hector को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरूआती कीमत महज 12.18 लाख रुपये तय की गई है। अब तक कंपनी ने इस एसयूवी के 12,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है।
शानदार बुकिंग के चलते इस एसयूवी की वेटिंग पीरियड भी आसमान छू रही है। कार टॉक में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी के लिए आपको 5 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है। नई MG Hector भारतीय बाजार में अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों Tata Harrier और Mahindra XUV500 को कड़ी टक्कर दे रही है।
MG Hector को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिंएट्स के साथ बाजार में पेश किया है। इसके अलावा इसमें पेट्रोल हाइब्रिड वैरिएंट को भी शामिल किया गया जो कि दमदार पावर के साथ ही बेहतर माइलेज भी प्रदान करता है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 143 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये एसयूवी साइज और आकार के मामले में अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर है, यही कारण है कि इसमें आपको सबसे ज्यादा स्पेस मिलता है। इसकी लंबाई 4,655 mm, चौड़ाई 1,835 mm और उंचाई 1,760 mm है। इतना समझिए कि ये एसयूवी Toyota Fortuner से बस थोड़ी ही छोटी है, टोयोटा फॉर्च्यूनर की लंबाई 4,795 mm और चौड़ाई 1,855 mm है। वहीं इस एसयूवी में कंपनी ने 5 सीट दिया है। इसमें आपको पर्याप्त लेग रूम और स्पेस मिलता है। इसमें 587 लीटर की धारिता का बूट स्पेस भी मिलता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स: ये देश की पहली इंटरनेट एसयूवी है, कंपनी ने इसमें 5जी सिमकार्ड का प्रयोग किया है। जिससे ये एसयूवी हर वक्त इंटरनेट से कनेक्टेड रहेगी। इसका वॉयस कमांड फीचर कमाल का है, इसमें आप 100 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। आपकी एक आवाज पर इस एसयूवी के सभी फीचर्स संचालित होंगे।