नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज (MG) ने भारतीय बाजार में अपनी पहले वाहन के तौर पर MG Hector को लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। हाल ही में कंपनी ने MG Hector को प्रदर्शित किया था और इसके फीचर्स, आकार और अन्य तकनीकी जानकारी को साझा किया।
इस एसयूवी के बाजार में आते ही इसकी सीधी तुलना Tata Harrier से की जा रही है। ऐसे में बहुत से नए खरीदार कंफ्यूज हैं कि वो एमजी हेक्टर का इंतजार करें या फिर टाटा हैरियर खरीदें। यहां पर आज हम इन दोनों गाड़ियों का तुलनात्मक अध्यन करेंगे और बताएंगे कि आखिर दोनों में से कौन सी एसयूवी आपके लिए बेहतर है।
आकार: सबसे पहले दोनों गाड़ियों के आकार की बात करते हैं। टाटा हैरियर की लंबाई 4,598 मिमी है। वहीं MG Hector इससे 57 मिमी ज्यादा लंबी है और इसकी कुल लंबाई 4,655 मिमी है। लेकिन चौड़ाई के मामले में Tata Harrier आगे है ये हेक्टर से 59 मिमी ज्यादा चौड़ी है। इसकी चौड़ाई 1,894 मिमी है वहीं हेक्टर की चौड़ाई 1,835 मिमी है। ऊंचाई और व्हीलबेस के मामले में, हैक्टर फिर से हैरियर से आगे है। हेक्टर की उंचाई 54 मिमी अधिक है। इसकी उंचाई 1,760 मिमी है और वहीं हैरियर की उंचाई 1,706 मिमी है। इसके अलावा हेक्टर का व्हीलबेस 2,750 मिमी है जो कि हैरियर के मुकाबले 9 मिमी ज्यादा है। हैरियर का व्हीलबेस 2,741 मिमी है।
इंजन: MG Hector को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच करेगी। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 143 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा Tata Harrier भारतीय बाजार में केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 138bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा MG Hector में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया गया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।
फीचर्स: MG Hector को कंपनी ने देश की पहली इंटरनेट एसयूवी के तौर पर लांच किया है। इसके बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, डे टाइम रनिंंग लाइट्स, डुअल टोन मशीन एलॉय व्हील, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, 10.4 इंच का HD ट्चस्क्रिन और iSMART कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। वहीं Tata Harrier में Xenon HID प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फंक्शन LED डे टाइम रनिंंग लाइट्स, 3D LED टेल लैंप और 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। इसमें कंपनी ने 8.8 इंच का फ्लोटिंग ट्चस्क्रिन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें JBL के 9 स्पीकर भी दिए गए हैं।
कीमत: हालांकि MG Hector को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच नहीं किया गया है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसके अलावा Tata Harrier की कीमत 12.7 लाख रुपये से लेकर 16.26 लाख रुपये तक है।