Upcoming SUV in 2019: भारतीय बाजार में बीते कुछ सालों में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शायद यही कारण है कि इस सेग्मेंट में तकरीबन हर वाहन निर्माता अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है। इस साल देश की सड़क पर MG Hector से लेकर Jeep Compass Trailhawk जैसी कई बेहतरीन एसयूवी लांच होंगी। तो आइये जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में —

MG Hector: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज भारतीय बाजार में अपने वाहन के तौर पर MG Hector एसयूवी को लांच करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस SUV से पर्दा उठाया है। कंपनी ने Hector के पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 143 Bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 Bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये देश की पहली इंटरनेट एसयूवी होगी और इसमें वॉयस कमांड सिस्टम भी दिया गया है। जिससे आप इस एसयूवी के फीचर्स को अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें फीचर्स को संचालित करने के लिए बटन नहीं दिया गया है। इसमें कंपनी इनबिल्ट 5G सिमकार्ड दे रही है। इसकी कीमत 15 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Jeep Compass Trailhawk: अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपनी Compass Trailhawk को लांच करने जा रही है। इस मॉडल का लंबे समय से इंतजार था। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जिसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें कंपनी नया इन्फोटेंमेंट सिस्टम, नया बंपर, एलॉय व्हील जैसे फीचर्स को भी शामिल करेगी। इसकी कीमत 22 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Kia SP2i: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की प्रीमियम ब्रांड Kia Motors अपनी नई एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। फिलहाल इस एसयूवी को इसके कोडनेम ‘SP2i’ के नाम से ही जाना जा रहा है। इसके आधिकारिक नाम की घोषणा होना अभी बाकी है। हाल ही में इस एसयूवी का स्केच भी कंपनी द्वारा जारी किया गया था। इसमें कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इस एसयूवी को आधिकारिक तौर पर आगामी 20 जून को प्रदर्शित किया जाएगा। इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Volkswagen T-Cross: जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भी भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी को उतारने जा रही है। इस बार कंपनी अपनी नई T-Cross को पेश करेगी। ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी इसे साल के अंत तक फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है। ग्लोबल मॉडल में कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। हालांकि भारतीय बाजार में कंपनी कौन सा इंजन इस्तेमाल करेगी अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इसमें कंपनी ने 7 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।