MG Motors Bookings: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने बीते दिनों बाजार में अपनी नई एसयूवी को MG Hector को पेश किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को बेहद ही कम कीमत में बाजार में लांच किया है। इसकी शुरुआती कीमत महज 12.18 लाख रुपये तय की गई है। इस SUV की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक कंपनी ने इसके 10,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है।
कंपनी ने MG Hector की बुकिंग बीते 4 जून से शुरू की थी, अब कंपनी अगले सप्ताह से बिके हुए यूनिट्स की डिलीवरी भी शुरु कर देगी। बता दें कि, एंटी लेवल एमजी हेक्टर की कीमत टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और जीप कंपस से काफी कम है। यही कारण है कि ये ग्राहकों को तेजी से आकर्षित कर रही है।
कंपनी ने इसमें इनबिल्ट 5ळ सिमकार्ड का प्रयोग किया है। जिससे ये एसयूवी हर वक्त इंटरनेट से कनेक्टेड रहेगी। MG Hector को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच करेगी। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 143 BHP की पावर और 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स के मामले में भी हेक्टर काफी बेहतर एसयूवी है। इसमें स्म्क् हेडलैंपए फ्रंट और रियर फॉग लैंपए डे टाइम रनिंंग लाइट्सए डुअल टोन मशीन एलॉय व्हीलए फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्सए 10.4 इंच का HD ट्चस्क्रिन और iSMART कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। ये एसयूवी साइज में काफी लंबी है इसमें महज 17 इंच का एलाॅय व्हील दिया गया है जो कि देखने में थोड़ा अटपटा लगता है।