MG Hector Bookings: ब्रिटिश वाहन​ निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर अपनी शानदार एसयूवी MG Hector को लांच करने जा रही है। कंपनी नई MG Hector की आधिकारि​क बुकिंग को आज से शुरु कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इस SUV के लिए ऑनलाइन बुकिंग ही शुरू की है। इसे आप कंपनी के आधि​कारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

नई MG Hector देश की पहली इंटरनेट SUV होगी। इसमें कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 143 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सेग्मेंट में पहली बार MG Motor में आपको OTA अपडेट के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें कंपनी अपडेटेड इनबिल्ट सिम कार्ड का प्रयोग कर रही है। फिलहाल ये 4G स्पीड से चलेगी जिसे बाद में 5G में अपडेट किया जा सकेगा। इस एसयूवी में किसी भी तरह का बटन नहीं दिया गया है। आप इस एसयूवी के सभी फीचर्स को वॉयल कमांड सिस्टम से संचालित कर सकते हैं।

शुरूआती दौर में कंपनी देश भर में 120 टच प्वाइंट्स को शुरु करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। आगे चलकर इसे बढ़ाकर 250 ट्च प्वाइंट्स तक किया जाएगा। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 15 से 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है।

MG Motor एक फाइव सीटर एसयूवी है और कंपनी ने इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। MG Motor में कंपनी LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंंग लाइट्स, डुअल टोन मशीन एलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, 10.4 इंच का HD ट्चस्क्रिन, फ्लोटिंग लाइ​ट टर्न इंडिकेटर्स और iSMART कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को दे रही है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Tata Harrier और Jeep Compass को टक्कर देगी।