MG Hector Special Anniversary Edition: भारतीय बाजार में पिछले साल ही MG Motor ने अपने पहले वाहन के तौर पर MG Hector एसयूवी को लांच किया था। अब कंपनी ने बाजार में इस एसयूवी के नए स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 13.63 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये तय की गई है। तो आइये जानते हैं रेगुलर मॉडल से यह स्पेशल एडिशन किस तरह से अलग है।
कंपनी ने इस स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन को MG Hector के भारतीय बाजार में एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में लांच किया है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। हालांकि कीमत के मामले में रेगुलर मॉडल के मुकाबले कुछ खास अंतर नहीं है। वहीं विजुअली इस एसयूवी में कोई खास बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है।
इस स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन के एक्सटीरियर को रेगुलर मॉडल जैसा ही रखा गया है। लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जर, एयर प्यूरिफायर, 26.4 cm का डिस्प्ले स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावां इसमें 25 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 50 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें वॉयल कमांड और डुअल पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 141 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
MG Motor जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई फुल साइज एसयूवी Gloster को लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस एसयूवी का एक टीजर भी जारी किया गया है। बाजार में लांच होने के बाद यह एसयूवी सीधे तौर पर Toyota Fortuner को टक्कर देगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस एसयूवी को लिस्ट भी कर दिया है। उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन के मौके पर इसे बाजार में लांच किया जाएगा।