MG Hector Plus: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स भारत में आज यानी (13 जुलाई) को अपनी लोकप्रिय एसयूवी हेक्टर के 6 सीटर वर्जन हेक्टर प्लस को लॉन्च करेगी। बता दें, कंपनी की यह भारत में Hector और ZS इलेक्ट्रिक के बाद यह तीसरी कार होगी। जिसके लिए कंपनी ने 50,000 रुपये से बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं, इस कार में क्या बड़े अपडेट दिए जाएंगे और कितनी होगी इसकी कीमत:

इंजन विकल्प : Hectro Plus को पॉवर देने के लिए BS6 कंम्पलाइंट 2.0-लीटर डीजल इंजन,1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका डीजल इंजन 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं टर्बो-पेट्रोल इंजन 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का विकल्प भी दिया जाएगा। बता दें, वर्तमान में तीनो इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प देती है, जबकि पेट्रोल मॉडल में विकल्प के रूप में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच AMT भी मिलता है। उम्मीद है नए मॉडल में समान ही गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

ये मिलेंगे प्रमुख बदलाव: हेक्टर प्लस एसयूवी में मुख्य बदलावों में मध्य-पंक्ति में कप्तान सीटों के साथ इसका 6-सीट वाला सेटअप शामिल है। इसमें आठ-कलर एम्बिएंट लाइट सिस्टम, लास्ट-रो पर टैन पैनल एयर वेंट्स के साथ अपडेटेड डैशबोर्ड, 10.4-इंच की टचस्क्रीन यूनिट शामिल होगी। इसके साथ ही हेक्टर प्लस मौजूदा मॉडल की तरह एक कनेक्टेड कार होगी। जिसमें ओवर द एयर (OTA) अपडेट भी शामिल होगा।

कीमत: फिलहाल इस कार की लांचिंग से पहले कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी है,लेकिन रिपोट्स में दावा किया जा रहा है, कि यह कार वर्तमान मॉडल की तुलना में 1 से 2 लाख रुपये महंगी होगी। जानकारी के लिए बता दें, वर्तमान में हेक्टर की कीमत 12.73 लाख रुपये से लेकर 17.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई हैं। माना जा रहा है। Hector Plus भारत में लॉन्च होने के बाद आगामी Tata Gravitas और नई जेन Mahindra XUV500 को टक्कर देगी।