MG Hector Launched Price and Features: आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं, देश की पहली इंटरनेट एसयूवी MG Hector को कंपनी ने भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया है। नई MG Hector की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये लेकर 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट के साथ लांच किया है।
MG Hector के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 143 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का भी प्रयोग किया गया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।
कंपनी का दावा है कि इसका माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम कम स्पीड पर 20Nm तक अतिरिक्त टॉर्क प्रदान करता है, जिससे इसका एक्सलेटर और भी बेहतर काम करता है। इसके चलते इस एसयूवी का माइलेज काफी बेहतर हो जाता है। इसका पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 14.16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं पेट्रोल हाइब्रिड वैरिएंट 15.81 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा डीजल वैरिएंट 17.41 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। MG Hector की कीमत वैरिएंट के अनुसर नीचे दी जा रही हैं।
इस एसयूवी में कंपनी ने इनबिल्ट 5G सिमकार्ड का प्रयोग किया है। इसके इंटीरियर में आपको 10.4 इंच का iSmart ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम मिलता है। जिसे आप एंड्राएड और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। इसका वॉयस एसिस्ट सिस्टम आपकी आवाज भी पहचानता है। इसमें किसी भी तरह का बटन नहीं दिया गया है।
इसके फीचर्स को संचालित करने के लिए आपको बस अपनी आवाज से निर्देशित करना होगा। जिससे आपके फीचर्स को संचालित कर सकेंगे। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें 360 डिग्री कैमरा, पावर एडजेस्टेबल को ड्राइविंग सीट, पैनारोमिक सनरूफ, हीटेड ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेलाइट्स, 17 इंच का एलॉय व्हील, डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग दिया गया है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत Tata Harrier से भी कम है, हैरियर की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये है।
कंपनी ने पहले से ही MG Hector की बुकिंग शुरु कर दी है, इसके लिए 50,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। इस एसयूवी को आप ऑनलाइट या फिर कंपनी के डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने 100 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे अपने प्रतिद्वंदियों से अलग बनाते हैं।