MG Hector Fire : ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स भारत में अपने पहले प्रोडक्ट हेक्टर के लिए जानी जाती हैै। हेक्टर के लोडेड फीचर्स के कारण यह कार हमेशा चर्चा में रहती है। लेक‍िन हाल में इस कार में बीच सड़क आग लगने की एक घटना सामने आई थी। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। जिस कार का वीडियो वायरल हो रहा था उसे 3 जनवरी 2020 को खरीदा गया था। और यह घटना 20 जनवरी को हुई थी।

फिलहाल एमजी मोटर ने आधिकारिक रूप से इस पर टिप्पणी की है। कंपनी ने जांच में पाया कि कार की तेल लाइन और ईंधन लाइन पूरी तरह से ठीक थी, जिससे यह बात साफ हो जाती है कि आग ईंधन या तेल लाइनों से नहीं लगी थी। हालांकि कार के इंजन बे में मलबा पाया गया था जांच के अनुसार इंजन बे में कपड़े जैसी चीज पाई गई है, जिसने इंजन में उच्च तापमान वाले जोन के संपर्क में आने के बाद आग पकड़ ली। घटना के वीडियो से पता चला कि इंजन बे आग से घिर गया था और एक छोटा विस्फोट भी हुआ था। यानी आग के पीछे मूल कारण एक कपड़ा रहा जो इंजन बे में रह गया था।

एमजी मोटर्स का कहना है कि ग्राहक और उसका परिवार जांच की प्रतिक्रिया से संतुष्ट है, बता दें, यह परिवार वर्तमान में एक और हेक्टर चला रहा है। हालांकि जिस हेक्टर में आग लगी वह 1.5लीटर 4 सिलेंडर युक्ल टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन मॉडल था। जो 141HP की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Mg Official 1
बता दें, कंपनी के बयान से पहले कार के मालिक ने घटना पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में उन्होंने एमजी मोटर के घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने और लगातार उनकी सभी समस्याओं और चिंताओं को हल करने में मदद को लेकर सराहना भी की थी।