ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स भारत में अपने पहले प्रोडक्ट हेक्टर के लिए जानी जाती हैै। हेक्टर को लांचिंग के बाद से ही ग्राहकों ने खूब पसंद किया हैै। इसके लोडेड फीचर्स के कारण यह कार हमेशा चर्चा में रहती है। लेकिन हाल में इस कार में बीच सड़क आग लगने की एक घटना सामने आई है। एक वीडियो में MG Hector धूधू कर जलती दिख रही है।
बताया जा रहा है कि जिस कार में आग लगी हुई है वह हेक्टर का पेट्रोल मॉडल है। घटना 20 जनवरी को दिल्ली के एलजी हाउस रोड की बताई जाती है। कार के मालिक भूपेंद्र सिंह बताए जाते हैं।
भूपेंद्र ने दिसंबर में कार खरीदी थी। कार अभी 9,000 किमी ही चली थी। आग की वजह का पता नहीं चला है। हालांकि, भूपेंद्र ने लिख कर दिया है कि उन्होंने डीलरशिप में कुछ एसेसरीज लगवाई थी। यह आग की वजह हो सकती है। उनका कहना है कि गाड़ी में कोई खराबी नहीं थी और घटना पर कंपनी का रिस्पॉन्स संतोषप्रद था। आग का वीडियो के साथ-साथ 21 तारीख को उनका लिखा लिखा भूपेंद्र के दस्तखत वाला ‘प्रमाणपत्र’ भी ट्विटर पर शेयर हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी मुंबई के बांद्रा में एक एमजी हेक्टर में आग की घटना सामने आई थी। वह हेक्टर का डीजल मॉडल था। दोनों ही बार आग कार के फ्रंट में लगी।
MG Hector भारत में 1.5लीटर 4 सिलेंडर युक्ल टर्बो चार्जड पेट्रोल इेजन के साथ आती है। जो 141HP की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही हेक्टर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है, जो 168BHP की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
MG Hector Explodes into a Feiry ball in Delhi .Here is the Video . #MGHector #MGZSEV pic.twitter.com/z4o6x2f141
— Bhavana chaudhary (@Bhavana09798359) January 23, 2020
बता दें, फिलहाल कंपनी इस कार के बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन पर काम कर रही है। जिसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 45,000 से 60,000 रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 1.25 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती हैं।