MG Hector का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है, आज से कंपनी आधिका​रिक रूप से अपनी पहले वाहन हेक्टर की बुकिंग शुरू कर रही है। देश के पहले इंटरनेट एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। फिलहाल कंपनी ने इस एसयूवी के लिए ऑनलाइन बुकिंग की ही सुविधा शुरू की है। इसके अलावा आज कंपनी देश में अपना पहला शोरूम भी शुरू कर रही है। हम इस लेख में MG Motors के लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

MG Hector में कंपनी ने कई बेहतरीन और अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। जो कि इस कार को प्रीमियम एसयूवी सेग्मेंट में औरों से बेहतर बनाते हैं। ये एसयूवी मुख्य रूप से Tata Harrier और Jeep Compass को टक्कर देगी। इसमें कंपनी ने 5G इनबिल्ट सिम कार्ड का प्रयोग किया है, फिलहाल ये 4G कनेक्टिविटी से चलेगी लेकिन भविष्य में इसे अपडेट किया जा सकेगा।

इस एसयूवी में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस सेग्मेंट में आपको पहली बार मिलेंगे। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी, 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक, HD ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट और रियर LED लाइटिंग, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटेड ORVM, पावर्ड को ड्राइ​वर सीट, पावर्ड टेलगेट, और एम्बीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं जो कि सेग्मेंट में पहली बार मिलेंगे। ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार एमजी मोटर्स के शोरूम और उनके लोकेशन इस प्रकार है।

MG Motor के देश भर में शुरू होने वाले शोरूम की सू​ची।

कंपनी ने MG Hector के पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 143 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच में तय की जा सकती है।